Thursday, June 14, 2018

सेना के जवान, पत्रकार की हत्या पर बोले नकवी, 'आतंकियों से सूद समेत लिया जाएगा हिसाब'

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार (14 जून) को पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या पर राजनेताओं के बयान आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने पत्रकार की हत्या पर दुख जाहिर करते हुए कहा, पत्रकार शुजात बुखारी का कश्मीर में कत्ल-ए-आम किया गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कश्मीर में जैसे  भारतीय सेना के जवान औरंगजेब का कत्ल-ए-आम किया गया था, वैसे ही पत्रकार शुजात बुखारी का कत्ल-ए-आम किया गया है.

आतंकियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब-नकवी
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि रमजान के महीने में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिला है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में लगातार की जा रही पत्थरबाजी शांति और सौहार्द की दुश्मन हैं. कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आतंक के आकाओं को सेना जवाब देगी, ऐसी ताकतों का हम खात्मा जरूर करेंगे.

सूद समेत लिया जाएगा हिसाब-नकबी
नकवी ने कहा कि आतंक के आकाओं ने कश्मीर में जितनी दुश्मनी फैलाई है, उसका सूद समेत हिसाब लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि केंद्र सरकार और भारतीय सेना हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है.

14 जून को गोली मारकर की गई थी पत्रकार की हत्या
जम्मू कश्मीर में वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी और उनके पीएसओ की 14 जून को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी . ये हमला श्रीनगर में उनके ऑफिस के बाहर हुआ था. पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि बुखारी श्रीनगर के प्रेस एंक्लेव स्थित अपने कार्यालय से एक इफ्तार पार्टी के लिए जा रहे थे कि तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि बुखारी की सुरक्षा में तैनात उनके निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) में से एक की इस हमले में मौत हो गई थी.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Wednesday, June 13, 2018

धूल के गुबार से दिल्‍ली का हुआ बुरा हाल, कई जगह वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर खतरनाक श्रेणी तक पहुंचा

नई दिल्ली : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार की सुबह भी धूल की गुबार छाई रही. राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्‍ता का स्‍तर बेहद खराब या खतरनाक स्‍तर पर पहुंच गया. यहां तक की लोधी रोड एवं राजपथ जैसे हरे-भरे क्षेत्रों में भी गुरुवार सुबह एयर क्‍वालिटी खराब दर्ज की गई. लोधी रोड और राजपथ पर पीएम 10 का स्‍तर 262 तक पहुंच गया.

वहीं, आरके पुरम, मंदिर मार्ग, द्वारका, पंजाबी बाग और आईटीओ पर हालात बेहद खराब रहे. यहां वायु प्रदूषण का स्‍तर 'खतरनाक' श्रेणी में पहुंच गया. जहां आरके पुरम में पीएम 10 का स्‍तर 999, मंदिर मार्ग पर 770, द्वारका में 347 तक दर्ज किया गया. बीते बुधवार को भी दिल्‍ली-एनसीआर में यही स्थिति थी. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने अनुमान व्यक्त किया कि अगले तीन दिन तक यह धुंध छाई रह सकती है. दरअसल, दिल्ली के ऊपर छाई धूल भरी धुंध के लिए राजस्थान में आई धूल भरी आंधी मुख्य वजह है.

दरअसल, हवा में पीएम-10 कणों का स्तर 101-200 सामान्य, 201-300 खराब, 301-400 बेहद खराब और 401-500 खतरनाक माना जाता है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हवाले से मंत्रालय ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अगले तीन दिन धूल का गुबार बरकरार रहने का अनुमान व्यक्त किया है. इसके मद्देनजर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य इकाई के माध्यम से स्थानीय निकायों और निर्माण क्षेत्र से जुड़ी एजेंसियों से लगातार पानी का छिड़काव करने को कहा है, जिससे धूल को उड़ने से रोका जा सके.

साथ ही, दिल्ली के मुख्य सचिव को इस दिशा में सभी संबद्ध एजेंसियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने को कहा है. इस बीच, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्थिति से निपटने के लिये संबद्ध विभागों के साथ बैठक कर स्थिति से निपटने के लिये वायु प्रदूषण रोधी कदम उठाने को कहा है. साथ ही लोगों को अधिक समय तक खुले में निकलने से बचने का भी परामर्श जारी किया है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday, June 12, 2018

ED seizes under-construction mall belonging to Lalu and family in Patna

The Enforcement Directorate has reportedly seized an under-construction mall, which was being built by the family of Rashtriya Janata Dal (RJD) chief and former Bihar chief minister Lalu Prasad Yadav.

This comes more than a year after the central government had issued a notice to Bihar government, asking the authorities to stop the construction work, which was alleged to be part of benami property acquired by Lalu and his family.

Bihar Deputy Chief Minister and Bharatiya Janata Party (BJP) leader Sushil Kumar Modi had alleged that Lalu’s son and RJD leader Tejashwi Yadav had started the construction of the mall without even getting its map cleared from authorities concerned.

The mall, which is being constructed in Danapur area near Patna, is valued at almost Rs 200 crore. The land on which the mall is being constructed was owned up by Lalu in April 2017. He had claimed that there was nothing illegal in the construction of the mall.

In December 2017, the Enforcement Directorate had seized a three-acre plot of land, worth Rs 45 crore, in Patna, belonging to Lalu and family.

The ED has been probing financial irregularities in a case under the Prevention of Money Laundering Act (PMLA) against Lalu Yadav, Tejashwi Yadav and other family members.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday, June 11, 2018

अटल बिहारी वाजपेयी को आज AIIMS से मिल सकती है छुट्टी, सुबह 11 बजे जारी हो सकता है मेडिकल बुलेटिन

नई दिल्ली: यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मंगलवार यानी आज यहां से छुट्टी मिल सकती है. एम्स सुबह 11 बजे के करीब मेडिकल बुलेटिन जारी कर वाजेपयी के स्वास्थ्य की हालत के बारे में बता बताएगा. पहले मेडिकल बुलेटिन सुबह 9 बजे जारी किए जाने की संभावना जताई गई थी. इससे पहले अस्पताल की ओर से रात पौने ग्यारह बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एम्स ने कहा है कि वाजपेयी को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद भर्ती कराया गया. जांच में उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन निकला है.

बुलेटिन में कहा गया कि वाजपेयी का उचित इलाज किया जा रहा है और उन्हें डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है.

इससे पहले अस्पताल ने बताया था कि लंबे समय से बीमार चल रहे वाजपेयी को नियमित जांच और परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार , एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम 93 वर्षीय नेता के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण कर रही है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी ने एम्स पहुंचकर लिया हालचाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम्स पहुंचे. आधिकारिक बयान के अनुसार , मोदी ने डॉक्टरों से भेंट कर वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों से भी भेंट की. बयान के अनुसार , प्रधानमंत्री करीब 50 मिनट तक अस्पताल में रुके.

आडवाणी भी वाजपेयी को देखने पहुंचे
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी , गृहमंत्री राजनाथ सिंह , बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश नड्डा और पर्यावरण मंत्री हर्षवर्द्धन भी बीमार नेता को देखने पहुंचने वालों में शामिल रहे.

बीजेपी ने एक बयान में कहा कि वाजपेयी के इलाज को लेकर अमित शाह ने डॉक्टरों से लंबी बातचीत की. वह अस्पताल में पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों से भी मिले.

केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि वाजपेयी का यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन का इलाज चल रहा है और आशा है कि कल उन्हें छुट्टी मिल जाएगी.

वाजपेयी 1998 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री थे. उनका स्वास्थ्य खराब होने के साथ ही धीरे - धीरे वह सार्वजनिक जीवन से दूर होते चले गए और कई साल से अपने आवास तक सीमित हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

यात्रियों से अवैध वसूली का विरोध किया तो GRP के सिपाहियों ने TTE को बेरहमी से पिटा

नई दिल्‍ली : यात्रियों से अवैध वसूली का विरोध करने पर जीआरपी के सिपाहियों ने रेलवे के दो टीटीई की जमकर पिटाई कर दी. जीआरपी के सिपाहियों का कहर यहीं नहीं रुका, उन्‍होंने ट्रेन में सवार मुसाफिरों से न केवल मारपीट की बल्कि उनके पास मौजूद नगदी और पहचान पत्रों को जबरन छीन लिया. ट्रेन में अपनी हर हद को लांघ चुके इन दोनों सिपाहियों के खिलाफ पीड़ित टीटीई ने साहिबाबाद जीआरपी थाना में मामला दर्ज करा पूरी घटना की जानकारी जीआरपी मुख्‍यालय को भेज दी है. वहीं अपनी 'करनी' में खुद को फंसता देख दोनों सिपाहियों ने भी पीड़ित टीटीई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जीआरपी के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने प्रथमदृष्‍टया दोषी मानते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह मामला भिवानी से कानपुर जाने वाली कालिंदी एक्‍सप्रेस (14724) का है. आरोप है कि ट्रेन की सुरक्षा में तैनात जीआरपी के सिपाही गंभीर सिंह और सतेंद्र सिंह कोच संख्‍या S-4 में यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे थे. जिसने रुपए दिया तो ठीक, नहीं तो दोनों सिपाहियों की बेरहम मार को झेल रहे थे. इसी बीच, किसी यात्री ने दोनों सिपाहियों की करतूर के बाबत ट्रेन के हेड टीटीई सीपी गर्ग को जानकारी दी. हेड टीटीई सीपी गर्ग अपने साथी टीटीई सरतलाल मीणा के साथ S-4 कोच में पहुंच गए. अवैध वसूली पर उन्‍होंने एतराज जताया तो दोनों सिपाहियों ने उन पर भी हमला कर दिया. दोनों सिपाही हेड टीटीई सीपी गर्ग और टीटीई सरतलाल मीणा को बेहरमी से पीटने लगे. पहले कोच में मौजूद यात्री डर के चलते मूकदर्शक बने देखते रहे. कुछ देर बाद कुछ यात्रियों ने हिम्‍मत जुटाई और दोनों टीटीई को सिपाहियों के चंगुल से आजाद कराया. दोनों टीटीई ने तत्‍काल इस पूरी घटना के बाबत रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारियों की इसकी जानकारी दी.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday, June 8, 2018

भारत की बेटी ने जापान में लहराया तिरंगा, एशियाई जूनियर एथलेटिक्स में जीता गोल्ड

गिफू (जापान): भारतीय धावक जिसना मैथ्यूज ने एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. चैम्पियनशिप में पांच अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता जिससे देश के नाम अब दो स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य पदक हो गए हैं. टूर्नामेंट में जीत की प्रबल दावेदार जिसना महिलाओं की 400 मीटर की दौड में 53.26 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं. श्रीलंका की दिलशी कुमारसिंघे (54.03 सेकेंड) को रजत और चीनी ताइपै की जुइ-हस्युआन यांग (54.74) को कांस्य पदक मिला.

जिसना पीटी उषा एथलेटिक्स स्कूल में प्रशिक्षण लेती हैं, जिनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 52.65 सेकेंड का है. उन्होंने इससे पहले सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य और चार गुणा 400 रिले स्पर्धा में स्वर्ण जीते है. वह रियो ओलंपिक 2016, और लंदन विश्व चैम्पियनशिप 2017 में भाग लेने वाली चार गुणा 400 रिले स्पर्धा में भारतीय दल का हिस्सा था.

इस बीच लंबी कूद में जूनियर राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी खिलाड़ी एम श्रीशंकर अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7.99 मीटर को नहीं दोहरा सके. उन्होंने 7.47 मीटर की कूद के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

गोलाफेंक में 2016 में रजत पदक जीतने वाले अजय भालोथिया अपने पदक का बचाव करने में सफल रहें. उन्होंने छह किलो के गोले को 18.22 मीटर दूर फेंका. भालोथिया भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (18.53) को नहीं दोहरा पाएं.

भारत को दो अन्य कांस्य पदक पुरुषों के 10000 मीटर और महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में क्रमश : कार्तिक कुमार और दुर्गा प्रमोद देवरे को मिले.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday, June 7, 2018

RSS के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी के शिरकत करने से नाराज हुए अहमद पटेल, ट्विटर पर लिखा...

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर देश की राजनीति गर्माई हुई है. प्रणब मुखर्जी के इस कदम से कांग्रेस नेता नाराज हैं और अब खुलकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने प्रणब मुखर्जी के संघ के समारोह में जाने को लेकर कहा कि 'मैंने प्रणब दा से इसकी उम्मीद नहीं की थी!'

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी उठाए सवाल
संघ के कार्यक्रम में प्रणब के शामिल होने पर कांग्रेस के अलावा उनके परिजनों ने भी सवाल उठाए हैं. प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बुधवार (6 जून) को कहा कि उनके पिता नागपुर जाकर ‘बीजेपी और आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने और अफवाहें फैलाने’ की सुविधा मुहैया करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके ‘‘भाषण तो भुला दिए जाएंगे, लेकिन तस्वीरें (विजुअल्स) रह जाएंगी.’’

शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया, 'आशा करती हूं कि प्रणब मुखर्जी को आज की घटना से इसका अहसास हो गया होगा कि भाजपा का डर्टी ट्रिक्स विभाग किस तरह काम करता है'. उन्होंने कहा, 'यहां तक कि आरएसएस कभी यह कल्पना भी नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेंगे, लेकिन भाषण को भूला दिया जाएगा और तस्वीरें रह जाएंगी तथा इनको फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा'. शर्मिष्ठा ने कहा, 'आप नागपुर जाकर भाजपा/आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने, अफवाहें फैलाने और इनको किसी न किसी तरह विश्वसनीय बनाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं और यह तो सिर्फ शुरुआत भर है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing