Thursday, June 28, 2018

अमेरिका: अखबार 'कैपिटल गजट' के दफ्तर में गोलीबारी, 5 पत्रकारों की मौत

वाशिंगटन: अमेरिका में मीडियाकर्मियों पर हमला हुआ है. एनापोलिस राज्य की राजधानी मेरीलैंड में गुरुवार को अखबार कैपिटल गजट के न्यूजरूम में एक बंदूकधारी घुस आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुची पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. हमले की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है.

हमलावर की पहचान 38 वर्षीय शख्स जेरोड रैमोस के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि यइ शख्स अखबार 'कैपिटल गजट' से अपनी दुश्मनी मानता था. साल 2012 में आरोपी शख्स ने अखबार के खिलाफ मानहानि का केस किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. साल 2006 में कोर्ट ने इस आपराधिक छवि का शख्स घोषित किया था.

क्राम्फ ने कहा , “ हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कौन सा अकांउट था और यह पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं कि असल में धमकियां किसने भेजी थी. ”

कैपिटल गजट के संपादक जिम्मी डिबट्स ने ट्वीट किया कि इस घटना से वह “ तबाह , उदास और स्तब्ध ” हैं.

उन्होंने लिखा , “ मैं कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हूं , बस इतना जानता हूं कि कैपिटल गजट समाचारपत्र के संवाददाता और संपादक हर दिन अपना सबकुछ इस अखबार के नाम कर देते हैं. यहां हफ्ते में केवल 40 घंटे काम नहीं करना होता , न मोटी तनख्वाह मिलती है - बस हमारे समाज की कहानियां बताने का जुनून होता है. ”

गोलीबारी की यह घटना वर्जीनिया की 2015 की उस घटना की याद दिलाती है जिसमें एक स्थानीय टेलीविजन पर सीधे प्रसारण के दौरान दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के शिकार लोगों के साथ संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा, ‘‘पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ मेरी दुआएं हैं. मौके पर तुरत फुरत पहुंचे सभी लोगों का शुक्रिया.’’ मालूम हो कि अमेरिका में बंदूक की काफी दुकानें हैं. यहां किसी के लिए भी बंदूक खरीदना बेहद आसान होता है. शायद इस वजह से यहां हमले की कई वारदातें हो चुकी हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday, June 22, 2018

भाजपा-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद आज पहली बार जम्मू-कश्मीर जाएंगे अमित शाह

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी का गठबंधन टूटने और राज्‍यपाल शासन लागू होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज (शनिवार को) दो दिवसीय दौरे जम्मू-कश्मीर आ रहे है. 2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटे अमित शाह प्रदेश में बीजेपी नेताओं और आरएसएस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के बाद अमित शाह 4 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65वीं पुण्‍यतिथि पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं और संघ स्‍वयंसेवकों की परेड में शामिल होंगे. इसके बाद शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि शाह पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर शहर के एक दिन के दौरे पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि शाह डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और इसके अलावा दूसरे सांगठनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

बीजेपी ने वापस लिया पीडीपी से समर्थन
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी को दिया समर्थन वापस लिया है. बीजेपी के महासचिव राम माधव ने समर्थन वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर में कुछ मुद्दों पर बात ना बनने के कारण यह कदम उठाया जा रहा है. राम माधव ने कहा था कि उप-मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता व अन्य नौ मंत्रियों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राज्य के नेताओं को परामर्श के लिए तत्काल राष्ट्रीय राजधानी बुलाया गया था. राज्यपाल एनएन वोहरा केंद्रीय गृह मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं. उन्‍हें जम्‍मू-कश्‍मीर के राजनीतिक परिदृश्‍य का अच्‍छा तजुर्बा है. वह पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल के प्रमुख सचिव भी थे और कश्‍मीर मसले पर बातचीत के दौरान केंद्र की ओर से वार्ताकार की भूमिका निभा चुके हैं. बीजेपी के समर्थन वापस लेने के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा था.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday, June 19, 2018

शिवसेना का BJP पर कटाक्ष, 600 जवानों की बलि चढ़ाने के बाद लिया समर्थन वापसी का फैसला

नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर के सियासी संकट का असर पूरे देश की राजनीति पर पड़ा है. तमाम दल बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं. बीजेपी के सहयोगी दल जहां बीजेपी के इस कदम को अच्छा तो बता रहे हैं, लेकिन साथ ही सवालों की बौछार भी कर रहे हैं कि बीजेपी को यह फैसला लेने में इतना वक्त क्यों लगा. शिवसेना ने कहा है कि बीजेपी को पीडीपी से गठबंधन से काफी पहले ही तोड़ लेना चाहिए था. 3 साल तक गठबंधन देते रहने से बीजेपी की छवि खराब हुई है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को फैसला लेने में साढ़े 3 का वक्त लग गया. इस दौरान हमारे 600 जवान शहीद हो गए. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से सवाल किया, 'जब आपको पता थी कि वहां राज्य में सरकार किस तरह काम कर रही है, फिर भी आपको फैसला लेने में इतना समय क्यों लगा.' उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी के इस रवैए के कारण घाटी में हमारे 600 जवान शहीद हो गए. अगर यह फैसला पहले ही ले लिया जाता तो सेना को इतना बड़ा नुकासन नहीं उठाना पड़ता.

बीजेपी के साथ शिवसेना के गठबंधन के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'ऐसी खबरें थीं कि शरद पवार जी ने हमें संयुक्त विपक्ष में शामिल होने की पेशकश की है. यह दिखाता है कि हर कोई यह महसूस कर रहा है कि हम कितने मजबूत हो गए हैं. लोग हमसे पूछते हैं कि सरकार की आलोचना करने के बाद भी हम सत्ता में क्यों हैं. यह हमारी राजनीति है और हम तय करेंगे कि हम क्या करना चाहते हैं.'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की बैठक में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने काफी सोच-विचार करने के बाद राज्य के हित में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सत्ता के लिए नहीं बल्की घाटी में शांति स्थापित करने, 11,000 नौजवानों पर लगे केसों को वापस लेने और पाकिस्तान के साथ वार्ता के जरिए मतभेदों को भुलाने के लिए किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य में धारा-370 खत्म करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया. महबूबा ने कहा कि राज्य में ताकत के बल पर सत्ता नहीं चलाई जा सकती, जोकि बीजेपी ऐसा ही करना चाहती थी.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday, June 18, 2018

जापान में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, प्रशासन ने दी भूस्खलन की चेतावनी

तोक्यो: जापान के ओसाका शहर में कल आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ कर चार हो गई है, वहीं 380 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आपदा में चौथी मौत 81 साल की बुजुर्ग महिला की हुई जो कि घर के अंदर एक अलमारी में फंस गई थीं. सरकारी प्रवक्ता योशिहिदा सूगा ने आज संवाददाताओं से बताया , ‘‘अभी तक हम चार लोगों के मारे जाने और 381 लोगों के घायल होने की पुष्टि करते हैं.’’

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बचाने के प्रयास जारी रखेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि और लोगों के लापता होने की कोई सूचना नहीं है. प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप के बाद ठप हुई पानी की आपूर्ति और गैस सप्लाई को शीघ्र चालू करने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द पानी की आपूर्ती और गैस सप्लाई चालू करने के लिए हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.

इस बीच जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने मंगलवार (19 जून) को ओसाका में भारी बारिश और 20 जून को भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की है. सूगा ने लोगों से सावधान रहने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्र में भूस्खलन की आशंका है जहां कम बारिश के दौरान भी तेज झटके महसूस किए गए हैं.’’ मौसम एजेंसी के अनुसार के क्षेत्र में बुधवार सुबह तक 50 मिलीमीटर जबकि गुरूवार तक 100 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. अधिकारियों ने आने वाले सप्ताह में और झटके (आफ्टरशॉक) महसूस होने की भी चेतावनी दी है.

भूकंप के दौरान सोमवार को स्कूल में हुई एक बच्ची की मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को कहा कि वह शिक्षा बोर्ड को देश भर के स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश देगा. इस घटना पर सोमवार को प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने संवाददाताओं से कहा था ‘‘सरकार एकजुट हो कर लोगों की जान बचाने के प्रमुख लक्ष्य के साथ काम कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने स्टाफ को नुकसान की जानकारी तेजी से जुटाने तथा लोगों को बचाने के लिए पूरे प्रयास करने .... तथा जनता को समयवार तथा उपयुक्त जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Sunday, June 17, 2018

कांग्रेस ने साधा निशाना- कश्मीर मुद्दा मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी

नई दिल्ली: कांग्रेस ने कश्मीर मुद्दे को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि इसे उनकी सरकार की सबसे बड़ी 'असफलताओं' में से एक बताया. इसके साथ ही पार्टी ने आश्चर्य जताया कि उनकी विदेशी यात्राओं से भारत को क्या हासिल हुआ जब वह मानव अधिकारों के कथित उल्लंघन को लेकर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट को रोकने में नाकाम रहे.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने घाटी की स्थिति को लकर अपनी पार्टी की चिंता को रेखांकित किया और सरकार से कहा कि 28 जून को शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों को वह सार्वजनिक करे. उन्होंने सवाल किया , ‘ क्या आप (सरकार) तीर्थयात्रियों को सुरक्षा देने में सक्षम हैं ?’

पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक के लिए चार साल से इंतजार कर रही है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने 'सांप्रदायिक राजनीति'  के प्रयोग के लिए कश्मीर को ‘घृणित प्रयोगशाला' में बदल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि घाटी की स्थिति केंद्र सरकार की न केवल आंतरिक नीतियों बल्कि इसकी विदेश नीति की भी विफलता है.

कांग्रेस ने साधा पीएम पर निशाना
कांग्रेस नेता ने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र की  'एक तरफा' रिपोर्ट को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा उन्होंने सवाल किया कि देश उनकी तथाकथित सद्भावनापूर्ण विदेशी यात्राओं से क्या फायदा हुआ जिनके बारे में वह जिक्र करते रहते हैं.

खेड़ा ने आरोप लगाया , ‘इस तरह की कोई रिपोर्ट शायद स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी नहीं आई. क्या भारत आपके कारण शर्मिंदा नहीं है. यह आपका ‘‘ अपराध ’’ है मोदी जी कि आपने ऐसी रिपोर्ट आने की अनुमति दी.’ उन्होंने सरकार से कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग की.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday, June 15, 2018

पूर्वोत्तर में बाढ़ से 12 लोगों की मौत, 4 लाख लोग प्रभावित

गुवाहाटी : पूर्वोत्तर में बाढ़ से स्थिति और खराब हो गई. मणिपुर में 4 लोगों और त्रिपुरा में एक व्यक्ति की मौत के साथ क्षेत्र में बाढ़ से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ मार्गों पर ट्रेन सेवा ठप होने और सड़कों के बह जाने से असम, त्रिपुरा और मणिपुर में स्थिति ज्यादा खराब है. असम में बाढ़ की स्थितिऔर बिगड़ने के साथ राज्य के 7 जिलों में तकरीबन 4 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के मुताबिक होजाई, कर्बी आंगलांग पूर्व, कर्बी आंगलांग पश्चिम , गोलाघाट, करीमगंज, हैलाकांडी और कछार जिले में 3.87 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य के विभिन्न हिस्से में भूस्खलन और बाढ़ जनित घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा हैलाकांडी में 2.06 लाख लोग, इसके बाद करीमगंज में तकरीबन 1.33 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बंदरखल और दामछड़ा स्टेशनों के बीच जमीन खिसकने के कारण लामडिंग बदरपुर खंड पर रेल सेवा ठप है. मणिपुर में बाढ़ग्रस्त दो जिलों में 1.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं और स्थिति काफी खराब है. आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि इम्फाल घाटी में स्थिति बदतर हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. ताजा रिपोर्टों के अनुसार बाढ़ से लगभग 12,500 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 5,200 लोग क्षेत्र छोड़कर बाहर चले गए हैं.

मणिपुर में बाढ़ के कारण खराब स्थिति पर चिंतित राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि वह बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राज्यपाल राहत कोष में एक दिन का वेतन देंगी. हेपतुल्ला ने कहा कि राजभवन के तमाम कर्मचारी एक दिन के वेतन का योगदान देंगे और दूसरों से भी मदद की अपील की गई है.

मिजोरम में बाढ़ के कारण अब तक 1,066 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग के अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. सबसे ज्यादा दक्षिण मिजोरम का लुंगलेई जिला प्रभावित हुआ है. तलाबुंग कस्बा और पास के गांव बाढ़ की चपेट में है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 54 से मलबा हटाने का कार्य किया गया. बाढ़ के कारण सड़क का एक हिस्सा बह गया है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday, June 14, 2018

सेना के जवान, पत्रकार की हत्या पर बोले नकवी, 'आतंकियों से सूद समेत लिया जाएगा हिसाब'

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार (14 जून) को पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या पर राजनेताओं के बयान आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने पत्रकार की हत्या पर दुख जाहिर करते हुए कहा, पत्रकार शुजात बुखारी का कश्मीर में कत्ल-ए-आम किया गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कश्मीर में जैसे  भारतीय सेना के जवान औरंगजेब का कत्ल-ए-आम किया गया था, वैसे ही पत्रकार शुजात बुखारी का कत्ल-ए-आम किया गया है.

आतंकियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब-नकवी
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि रमजान के महीने में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिला है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में लगातार की जा रही पत्थरबाजी शांति और सौहार्द की दुश्मन हैं. कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आतंक के आकाओं को सेना जवाब देगी, ऐसी ताकतों का हम खात्मा जरूर करेंगे.

सूद समेत लिया जाएगा हिसाब-नकबी
नकवी ने कहा कि आतंक के आकाओं ने कश्मीर में जितनी दुश्मनी फैलाई है, उसका सूद समेत हिसाब लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि केंद्र सरकार और भारतीय सेना हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है.

14 जून को गोली मारकर की गई थी पत्रकार की हत्या
जम्मू कश्मीर में वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी और उनके पीएसओ की 14 जून को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी . ये हमला श्रीनगर में उनके ऑफिस के बाहर हुआ था. पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि बुखारी श्रीनगर के प्रेस एंक्लेव स्थित अपने कार्यालय से एक इफ्तार पार्टी के लिए जा रहे थे कि तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि बुखारी की सुरक्षा में तैनात उनके निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) में से एक की इस हमले में मौत हो गई थी.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing