Tuesday, June 19, 2018

शिवसेना का BJP पर कटाक्ष, 600 जवानों की बलि चढ़ाने के बाद लिया समर्थन वापसी का फैसला

नई दिल्ली : जम्मू और कश्मीर के सियासी संकट का असर पूरे देश की राजनीति पर पड़ा है. तमाम दल बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं. बीजेपी के सहयोगी दल जहां बीजेपी के इस कदम को अच्छा तो बता रहे हैं, लेकिन साथ ही सवालों की बौछार भी कर रहे हैं कि बीजेपी को यह फैसला लेने में इतना वक्त क्यों लगा. शिवसेना ने कहा है कि बीजेपी को पीडीपी से गठबंधन से काफी पहले ही तोड़ लेना चाहिए था. 3 साल तक गठबंधन देते रहने से बीजेपी की छवि खराब हुई है.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को फैसला लेने में साढ़े 3 का वक्त लग गया. इस दौरान हमारे 600 जवान शहीद हो गए. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से सवाल किया, 'जब आपको पता थी कि वहां राज्य में सरकार किस तरह काम कर रही है, फिर भी आपको फैसला लेने में इतना समय क्यों लगा.' उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी के इस रवैए के कारण घाटी में हमारे 600 जवान शहीद हो गए. अगर यह फैसला पहले ही ले लिया जाता तो सेना को इतना बड़ा नुकासन नहीं उठाना पड़ता.

बीजेपी के साथ शिवसेना के गठबंधन के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'ऐसी खबरें थीं कि शरद पवार जी ने हमें संयुक्त विपक्ष में शामिल होने की पेशकश की है. यह दिखाता है कि हर कोई यह महसूस कर रहा है कि हम कितने मजबूत हो गए हैं. लोग हमसे पूछते हैं कि सरकार की आलोचना करने के बाद भी हम सत्ता में क्यों हैं. यह हमारी राजनीति है और हम तय करेंगे कि हम क्या करना चाहते हैं.'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की बैठक में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने काफी सोच-विचार करने के बाद राज्य के हित में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सत्ता के लिए नहीं बल्की घाटी में शांति स्थापित करने, 11,000 नौजवानों पर लगे केसों को वापस लेने और पाकिस्तान के साथ वार्ता के जरिए मतभेदों को भुलाने के लिए किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य में धारा-370 खत्म करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया. महबूबा ने कहा कि राज्य में ताकत के बल पर सत्ता नहीं चलाई जा सकती, जोकि बीजेपी ऐसा ही करना चाहती थी.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.