Thursday, May 31, 2018

महंगाई की दोहरी मार! पेट्रोल-डीजल के बाद LPG के दाम भी बढ़े, जानें कितना महंगा हुआ सिलेंडर

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की महंगाई के बाद गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं. पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को अब घर में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर पर ज्यादा खर्च करना होगा. शुक्रवार (1 जून) को सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 2.34 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 48 रुपए का इजाफा हुआ है. नई कीमतें लागू होने के बाद अब दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 493.55 रुपए में मिलेगा, जबकि बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर के लिए 698.50 रुपए चुकाने होंगे.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 493.55 रुपए, कोलकाता में 496.65 रुपए, मुंबई में 491.31 रुपए और चेन्नई में 481.84 रुपए में मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 698.50 रुपए, कोलकाता में 723.50 रुपए, मुंबई में 671.50 रुपए और चेन्नई में 721.50 रुपए में मिल रहा है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 698.50 रुपया, कोलकाता में 723.50 रुपया, मुंबई में 671.50 रुपया और चेन्नई में 721.50 रुपया में मिलेगा.

होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर के दाम में भी इजाफा किया गया है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 77 रुपए बढ़कर अब 1244.50 रुपए हो गई है. ये कीमतें (शुक्रवार, 1 जनू) आज से ही प्रभावी होंगी. इससे पहले बीते 2 अप्रैल को गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी गैस की कीमत में प्रति सिलिंडर 35.50 रुपए और सब्सिडी प्राप्त सिलिंडरों में 1.74 रुपए की कमी की गई थी.

लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कीमत में हुई कितनी कटौती

डीजल और पेट्रोल की कीमतों में शुक्रवार (1 जून) को भी कटौती की गई. इस तरह से पिछले तीन दिनों में अबतक डीज़ल 11 पैसा सस्ता हुआ है, जबकि पेट्रोल में कुल 14 पैसे की कमी आई है. शुक्रवार को पेट्रोल 6 पैसे सस्ता हुआ है. इससे पहले पेट्रोल के दाम में बीते 30 मई को 1 पैसे और 31 मई को 7 पैसे की कटौती की गई थी. इस तरह से बीते तीन दिनों में पेट्रोल के दाम में कुल 14 पैसे की कमी आई है. शुक्रवार को डीजल 5 पैसे सस्ता हुआ है. इससे पहले डीजल के दाम में बीते 30 मई को 1 पैसे और 31 मई को 5 पैसे की कटौती की गई थी. इस तरह से बीते तीन दिनों में डीजल के दाम में कुल 11 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है.

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी कीमत अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली मे अब पेट्रोल की कीमत 78.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 69.20 रुपए प्रति लीटर होगी. ईंधन की कीमत राज्यों के स्थानीय करों के हिसाब से बदलती हैं. सभी मेट्रो शहरों और अधिकतर राज्यों की राजधानी के मुकाबले दिल्ली में कीमतें सबसे कम हैं.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.